सागर. सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहकर कार्यों को समय पर करें। गांव में जाकर समस्या निवारण शिविर लगाए जाएं। कार्यों में लापरवाही करने वाले पटवारी, रीडर को निलंबित किया जाए। राजस्व अधिकारी सभी नियमों का पालन कर न्यायालयीन आदेश जारी करें, डायवर्सन शुल्क जमा न करने वालों पर कुर्की की कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जो पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते है और अपने कार्यों के प्रति लापरवाह है उनको तत्काल निलंबित करें। सीमांकन कार्य टीएसएम मशीन से कराएं। उन्होंने कहा कि नामांकन, बंटवारा भी समय सीमा में किया जाए। विवादित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा में राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर आवेदक को बुलाकर निराकरण कराएं। कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लिए शिविर लगें और राजस्व वसूली के देनदारों की सूची बनाएं।