पहले प्लेटफॉर्म को चौड़ा करने का लिया गया था निर्णय, लेकिन नहीं हुआ कार्य शुरू
बीना. रेलवे स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफॉर्म की चौड़ाई कम होने के कारण यात्रियों को निकलने के लिए भी जगह कम पड़ रही है, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। जगह कम होने के कारण यहां पर कुछ साल पहले तत्कालीन जीएम ने इसे चौड़ा करने के लिए कहा था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इस काम को कराने में रुचि नहीं ली, नतीजन अब इस प्लेटफॉर्म को चौड़ा करने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
दरअसल बीना स्टेशन पर कुल छह प्लेटफॉर्म में सबसे संकरा दो नंबर प्लेटफॉर्म है, जहां पर दिल्ली-मुंबई व सागर, भोपाल जाने वाली कई टे्रन आकर रुकती हैं, जिनसे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। हर बार निरीक्षण में इस प्लेटफॉर्म के संकरे होने की बात सामने आती है, लेकिन उसपर कोई निर्णय अधिकारी चौड़ा कराने के नहीं लेते है। कुछ वर्ष पूर्व पश्चिम मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम ने इस चौड़ा करने के लिए मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया था, लेकिन इसपर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। अब यहां पर दिनोंदिन यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण व्यवस्थाएं बिगडऩे लगी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यदि एक साथ चार यात्री निकलें तो वह भी सही ढंग से नहीं निकल पाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पंजाबमेल, पठानकोट, स्वर्णजयंती, समता, विंध्याचल एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें इसी प्लेटफॉर्म पर आते हैं, इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को हमेशा परेशान होना पड़ता है। यदि किसी यात्री को जल्दबाजी में अपने कोच तक पहुंचना हो, तो लोग अपने कोच तक भी नहीं पहुंच पाते हैं।
अन्य प्लेटफॉर्म की लंबाई कम
इतना ही नहीं चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई भी कम है, जहां पर ट्रेन के कई कोच प्लेटफॉर्म के बाहर निकल जाते हैं, जिससे यात्रियों को रेलवे ट्रैक पर उतरना पड़ता है। यहां पर भी लंबाई बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन अभी तक इसपर कोई काम नहीं किया जा रहा है।