बताया जा रहा है कि प्लांट मालवाहक वाहन में सिलेंडर भरकर मजदूर अस्पताल में उतारने के लिए आए थे। इसी दौरान मजदूर रूपेंद्र कोरी ने सिलेंडर को नीचे उतारा और सिलेंडर में अचानक जोर की आवाज के साथ धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों को कुछ देर के लिए तो कुछ समझ ही नहीं आया। इस दर्दनाक हादसे में रूपेंद्र कोरी नाम के मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथी जितेंद्र घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत के इस राज्य में अलर्ट, देखें आदेश
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मकरोनिया पुलिस समेत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को जांच शुरु कर दी है। घटना कैसे हुई फिलहाल यह जांच का विषय है।