सागर

डॉक्टर की जान बचाने के लिए संडे को खुली बैंक, बनाया गया 175 किमी का ‘ग्रीन कॉरिडोर’

– 18 लाख में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा, साढ़े 5 घंटे में इलाज शुरू….

सागरApr 20, 2021 / 12:10 pm

Astha Awasthi

coronavirus

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के संक्रमित डॉ. सतेंद्र मिश्रा को सोमवार को हैदराबाद शिफ्ट किया गया। इसके लिए सागर से भोपाल तक 175 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। फिर Air ambulance से हैदराबाद भेजा गया है। पांच घंटे में ही उनका इलाज भी शुरू हो गया। उनकी हालत नाजुक बनी है।

बताया जाता है कि इससे पहले एयर एंबुलेंस का करीब 18 लाख रुपए का एडवांस किराया देने के लिए रविवार को प्रशासन ने सागर की बैंक खुलवाई थी। हैदराबाद के डॉक्टरों की विशेष टीम रविवार रात 12 बजे ही सागर पहुंच गई थी। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से शिफ्ट किया गया।

MUST READ: कोरोना कहर के बीच टाल दें शादियां, अब नहीं मिलेगी अनुमति

 

इलाज करते हुए आए चपेट में

डॉ. मिश्रा टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ हैं। वे चार महीने से मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रहे थे। कोरोना मरीजों का इलाज करते 12 अप्रेल को वे संक्रमित हो गए थे। रविवार की रात को हालत बिगड़ने पर सबसे पहले भोपाल से विशेष टीम सागर पहुंची और रात को ही 12 बजे प्रोफेसर को सागर के भाग्योदय अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सुधार नहीं हुआ इसके कारण हैदराबाद ले जाना पड़ा।

डॉ. सतेंद्र मिश्रा के स्वस्थ्य होकर घर लौटने को लेकर कामनाओं का दौर शुरू हुआ है। परिवार से लेकर डॉ. मिश्रा के साथी व अस्पताल प्रबंधन उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

 

coronavirus_in_india_sets_new_record_6802200_835x547-m.jpg

तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12897 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 420977 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4636 पहुंची है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1703 नए मामले सामने आए।

इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70273 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 679 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 60660 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 8934 एक्टिव केसेज हैं।

Hindi News / Sagar / डॉक्टर की जान बचाने के लिए संडे को खुली बैंक, बनाया गया 175 किमी का ‘ग्रीन कॉरिडोर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.