सागर

जेपी पावर प्लांट में कोयला साइड पर कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर, सागर रेफर

परिजनों ने किया मुख्य गेट पर देर रात तक किया प्रदर्शन, पचास लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग

सागरSep 27, 2024 / 12:33 pm

sachendra tiwari

शव रखकर रोते विलखते परिजन

बीना. जेपी थर्मल पावर प्लांट में कोयला साइड पर कोयला कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों ने मुख्य गेट पर शव रखकर देर रात तक चला प्रदर्शन। इसके बाद विधायक निर्मला सप्रे भी मौके पर पहुंची थीं।
गुरुवार शाम करीब चार बजे प्लांट के तीन नंबर सेलो में मजदूर काम कर रहे थे। उसी समय सरदार पिता रामप्रसाद चढ़ार (45) निवासी जौध, कोयला कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, कोयला गर्म होने पर वह झुलस भी गया था। इसी दौरान एक अन्य मजदूर बकील पिता सरीफ खान (35) निवासी सिरचौपी भी घायल हो गया, जिसे तत्काल एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया। घटना की जानकारी लगते ही पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांग पूरा करने के लिए अधिकारियों से कहा। मौके पर नायब तहसीलदार हेमराज मैहर भी पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को समझाइश दी। परिजनों की मांग पर कंपनी ने भी दो लाख रुपए व ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए देने के लिए कहा है। इसके अलावा मजदूर को बीमा राशि से दस लाख रुपए दिलाने की बात भी अधिकारियों ने ही।
ठेकेदार के अंडर में करता था काम
बताया जा रहा है कि मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करता था, जिसका ठेका किसी ओमप्रकाश चौबे नाम के व्यक्ति के पास है। इस साइड पर अधिकांश कर्मचारी ठेकेदार के अंडर में ही काम करते हैं।
शव रखकर किया प्रदर्शन
घटना के बाद शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल लाया जा रहा था, तभी परिजन व ग्रामीणों ने पहुंचकर मुख्य गेट के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मांग की है कि कंपनी उनके परिवार के एक सदस्य को जेपी पावर प्लांट में स्थायी नौकरी दे। साथ ही परिवार के लिए पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा।
पहुंचे थे मौके पर
घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों की मसझाइश के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।
हरिसिंह तोमर, चौकी प्रभारी, सिरचौंपी

Hindi News / Sagar / जेपी पावर प्लांट में कोयला साइड पर कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर, सागर रेफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.