22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

vedio झूलेलाल जयंती पर सुबह प्रभात फेरी और शाम निकली शोभायात्रा

वरुण अवतार झूलेलाल जयंती के अवसर पर रविवार को दिनभर आयोजन हुए। सुबह से प्रभात फेरी निकली। दोपहर में भंडारा व शाम को गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी समाज के लोगों ने अपने कारोबार बंद रखे। सुबह 5 बजे जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली के संस्थापक लालाराम मेठवानी के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Apr 01, 2025

सागर. वरुण अवतार झूलेलाल जयंती के अवसर पर रविवार को दिनभर आयोजन हुए। सुबह से प्रभात फेरी निकली। दोपहर में भंडारा व शाम को गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी समाज के लोगों ने अपने कारोबार बंद रखे। सुबह 5 बजे जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली के संस्थापक लालाराम मेठवानी के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई। जो सिंधी कॉलोनी का भ्रमण कर सुबह 7 बजे झूलेलाल मंदिर पहुंची प्रभात फेरी में सिंधी समाज के घरों की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। इसके बाद सुबह 9 बजे से झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील लहरवानी ने बहराणा साहिब की सवारी सिंधी कॉलोनी में निकाली। जो पुरे सिंधी कॉलोनी से होकर वापस झूलेलाल मंदिर पहुंचे। सिंधु संस्कार समिति के राजेश मनवानी ने बताया की सुबह 12 बजे अखंड पाठ साहब का समापन हुआ। दोपहर 1 बजे से लंगर हुआ, जिसमें सभी धर्मो ने लंगर का स्वाद चखा। शाम को 4.30 बजे झूलेलाल मंदिर से अखण्ड ज्योति (बहराणा साहिब) की शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर बहराणा साहिब की सवारी के साथ सिंधी समाज के लोग प्रसाद वितरण करते चल रहे थे। शोभायात्रा जैसे ही राधा तिराहे पहुंची आयोलाल झूलेलाल के जयघोष के साथ समाज के आलावा सिख समाज के लोगों ने प्रसाद का वितरण किया। एकता समिति के अब्दुल रसीद भाई चम्पक अपने समिति के सदस्यों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। वहां से गुजराती बाजार, शास्त्री मार्किट एसोसिएशन एवं शिवसेना ने भी प्रसाद का वितरण किया। गुजराती बाजार में मनवानी फिल्म्स ने शोभायात्रा का स्वागत किया। चकराघाट में सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों ने नाव में बैठकर तालाब के बीचोबीच जाकर अखंड ज्योति को विसर्जित किया। रात्रि 9 बजे जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली के लालचंद मेठवानी की और से झूलेलाल मंदिर में केक काटा गया और प्रसाद का आयोजन हुआ। इस मौके पर लालाराम मेठवानी, वीनू आहूजा, प्रेमचंद प्रथ्यानी, दिया राजपूत, दिपांशु नागदेव, मोनिका मेठवानी, सुरेश मोहनानी, अनिल जसवानी, निर्मल भोले, विशाल पंजवानी, शंकर मोटवानी व सुनील मनवानी आदि मौजूद रहे।