सागर

अटल भूजल योजना में अब स्मार्ट इरीगेशन का हो रहा नवाचार

– अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक सह जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में दी गई जानकारी सागर. कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अटल भूजल योजना के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय वाटर सिक्योरिटी प्लान का पुनरीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने योजना के तहत किए जा रहे नवाचारों से अधिकारियों-कर्मचारियों को […]

सागरNov 10, 2024 / 06:30 pm

अभिलाष तिवारी

– अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक सह जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में दी गई जानकारी
सागर. कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अटल भूजल योजना के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय वाटर सिक्योरिटी प्लान का पुनरीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने योजना के तहत किए जा रहे नवाचारों से अधिकारियों-कर्मचारियों को अवगत कराया। समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह उपाध्यक्ष डीपीएमयू विवेक केवी के द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के जीआइएस एक्सपर्ट डॉ.आरएम सिंह ने डिमांड और सप्लाई साइड के कार्य व उनके क्लेम से संबंधित पूरी प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया और जिले की प्रगति के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि विभागों को ऐसे कार्य करने हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा इंसेंटिव फंड मप्र राज्य को मिल सके व जल संबंधित कार्य किए जा सकें। वाटर सिक्योरिटी प्लान की पूरी प्रक्रिया को समझाया और अटल भूजल योजना द्वारा किए जा रहे नवाचार जैसे स्मार्ट इरीगेशन के बारे में विस्तार से बताया। अटल भूजल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, उसके बारे में भी जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन यंत्री एचके कश्यप, उपसंचालक कृषि विभाग बीएल मालवीय, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग पीयस बड़ोले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय वर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कार्यपालन यंत्री राजेंद्र गांठे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अंकलेश्वर चौबे, संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया समेत अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / अटल भूजल योजना में अब स्मार्ट इरीगेशन का हो रहा नवाचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.