सागर

आम लोगों पर ही नहीं बल्कि सफाई कार्य में लापरवाही पर निगमकर्मियों पर भी ठोका जा रहा जुर्माना

– प्रतिदिन सुबह साइकिल से शहर भ्रमण पर निकल रहे निगमायुक्त राजकुमार खत्री – जोन प्रभारी समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर ठोका 15 हजार रुपए का जुर्माना, नोटिस भी जारी सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के तहत निगमायुक्त सह एसएससीएल कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री आम लोगों पर ही नहीं बल्कि लापरवाही बरतने वाले निगमकर्मियों पर भी जुर्माना ठोक […]

सागरNov 15, 2024 / 05:56 pm

अभिलाष तिवारी

– प्रतिदिन सुबह साइकिल से शहर भ्रमण पर निकल रहे निगमायुक्त राजकुमार खत्री
– जोन प्रभारी समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर ठोका 15 हजार रुपए का जुर्माना, नोटिस भी जारी

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के तहत निगमायुक्त सह एसएससीएल कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री आम लोगों पर ही नहीं बल्कि लापरवाही बरतने वाले निगमकर्मियों पर भी जुर्माना ठोक रहे हैं। निगमायुक्त खत्री प्रतिदिन सुबह साइकिल से शहर का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें जहां पर भी गंदगी व स्वच्छता अभियान में लापरवाही देखने को मिल रही है तो वह कार्रवाई कर रहे हैं। मंगलवार को निगमायुक्त ने तिली क्षेत्र में शराब दुकान द्वारा सड़क पर कचरा व गंदगी करने पर 5 हजार रुपए, बस स्टैंड स्थित मयूरी रेस्टोरेंट पर 2 हजार रुपए, गब्बर चाट दुकान पर 500 रुपए, खेल परिसर स्थित शराब दुकान पर 5 हजार रुपए, तहसीली में चाय बेचने वाले दुकानदार पर 500 रूपए व सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले जोन प्रभारी अनिल घारू पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही जोन प्रभारी को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

गंदगी फैलाने वालों को रोकें-टोकें

निगमायुक्त ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानदारों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी दुकान के सामने डस्टबिन में ही कचरा एकत्रित कर कचरा गाड़ी को देकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग सड़क पर कचरा फेंकते हैं, उनको रोकें-टोकें। अगर समझाइश के बाद भी सड़क पर कचरा फेंकते हैं, तो संबंधित की सूचना जोन प्रभारी व सफाई दरोगा को दें, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

Hindi News / Sagar / आम लोगों पर ही नहीं बल्कि सफाई कार्य में लापरवाही पर निगमकर्मियों पर भी ठोका जा रहा जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.