सागर. नए साल का पहला दिन बुधवार को लोगों ने पूजा, इबादत और प्रार्थना के साथ शुरू किया। मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में लोगों की भीड़ उमड़ी। भगवान की शरण में नए वर्ष में मंगल की कामना के साथ लोगों ने दिन बिताया। धार्मिक स्थलों के साथ पिकनिक वाले क्षेत्रों में दिनभर चहल पहल रहीं। कई मंदिरों में एक दिन पहले से ही रामायण पाठ एवं रात्रि जागरण का आयोजन कर नए साल की शुरुआत की गई। वहीं कई स्थानों पर शाम से लेकर देर रात तक भजन कीर्तन चलते रहे। देव भूतेश्वर मंदिर में अभिषेक किया गया। बहेरिया स्थित बड़े शंकरजी मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, बालाजी मंदिर, चकराघाट, बाघराज मंदिर, रानगिर, टिकीटौरिया, परेड हनुमान मंदिर, गढ़पहरा हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। वहीं हिंदू-मुस्लिम सहित सभी समाज के लोगों की आस्था का केंद्र पोली कोठी दरगाह व भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा में भी भक्तों ने मत्था टेक कर प्रार्थना की। इसके अलावा ईएलसी चर्च में ईसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना की।
दाल-बाटी का किया कार्यक्रम साल के पहले दिन किसी ने खेतों, फार्म हाउस, पिकनिक स्थलों में पहुंचकर मौज मस्ती की तो कोई दिनभर आसपास के पिकनिक स्थलों व मंदिरों में दर्शन कर वहां पर दालवाटी बनाकर नववर्ष मनाया। मुख्य रूप से बालाजी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। महिलाओं ने नव वर्ष मनाकर यहां दाल-बाटी बनाई। पूरे परिवार सहित धूमधाम से नव वर्ष मनाया।