सागर

इंदौर से शहर में आ रही नई प्याज, दामों में नहीं आ रही कमी

फुटकर में बिक रही 60 रुपए किलो, नया आलू बिक रहा 100 रुपए किलो तक

सागरNov 13, 2024 / 12:36 pm

sachendra tiwari

बाजार में आई नई प्याज

बीना. लोगों को नई प्याज आने पर दामों में कमी आने की उम्मीद थी, लेकिन दाम जस के तस बने हुए हैं। शहर में अभी स्थानीय किसानों की नई प्याज नहीं आ रही है, लेकिन दूसरे शहरों से आवक होने लगी है।
जानकारी के अनुसार इंदौर से नई प्याज आ रही है और अच्छी प्याज 60 रुपए किलो बिक रही है। वहीं, पुरानी प्याज के दाम 70 से 80 रुपए किलो तक हैं। नई प्याज आने के बाद भी दामों में कमी न आने से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब तक स्थानीय किसानों की प्याज की आवक शुरू नहीं होगी, तब तक दामों में गिरावट नहीं आएगी। अगले माह तक दामों में गिरावट आ सकती है। फुटकर सब्जी विक्रेता वीरसिंह ने बताया कि नई प्याज आने लगी है और 40 से 60 रुपए किलो दाम हैं, लेकिन हरी सब्जियों की आवक बढ़ने पर दामों में गिरावट आई है। वहीं, नए आलू के दाम अभी ज्यादा हैं और 70 से 100 रुपए किलो तक मिल रहा है। इसलिए कम मात्रा में ही व्यापारी नया आलू लेकर आ रहे हैं।
टमाटर के दाम स्थिर

टमाटर पिछले दिनों 100 रुपए किलो तक बिके हैं, लेकिन अब 40 से 50 रुपए किलो पर स्थिर हैं। टमाटर के दाम भी कुछ दिनों बाद कम होने की उम्मीद है, क्योंकि नई फसल आ जाएगी।
सब्जियों के फुटकर दाम

सब्जी दाम

मटर 80

आलू पुराना 30-40

भटा 20-30

फूल गोभी 40

शिमला 50-60

धनिया 100

मैथी 40

पालक 30-40

टमाटर 40-50
अदरक 80 से 100

(दाम किलो में)

Hindi News / Sagar / इंदौर से शहर में आ रही नई प्याज, दामों में नहीं आ रही कमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.