सागर

स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर, न डॉक्टर न नर्स, मरीज को खुद लगाना पड़े टांके, वीडियो

-जिला अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर-अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर तो मरीज ने खुद लगाए टांके-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-प्रबंधन खुद को बता रहा इससे अनजान

सागरSep 13, 2022 / 08:57 pm

Faiz

स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर, न डॉक्टर न नर्स, मरीज को खुद लगाना पड़े टांके, वीडियो

सागर. स्वास्थ व्यवस्थाओं को लेकर भले ही मध्य प्रदेश सरकार तमाम दावे करती आ रही है। लेकिन, जमीन पर इसकी हकीकत बेहद निंदनीय है। आलम ये है कि, कहीं इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने वाली एंबुलेंस नहीं मिलती, कहीं मरने के बाद मृतक को शव वाहन नसीब नहीं होता तो कहीं इलाज के दौरान चिकित्सक, दवाई और अन्य जरूरी तीजें तो दूर मरीज को पलंग तक नहीं मिलता। स्वास्थ व्यवस्था की एक ऐसी ही पोल खोलती तस्वीर सूबे के सागर से सामने आई है। बताया जा रहा है कि, किसी हादसे का शिकार युवक जब सागर के जिला अस्पताल पहुंचा, तो वहां उसे ड्यूटी पर तैनात न तो कोई चिकित्सक मिला और न ही टांके लगाने वाली नर्स। खून के बहाव को रोकने के बाद युवक ने मजबूरन खुद ही अपने पैर में टांके लगाए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।


बता दें कि, सागर के जिला अस्पताल में घायलों को टांके लगाने के लिए न तो यहां कोई डॉक्टर है और ना ही नर्सें मिलती हैं। हादसे का शिकार होकर आने वाला पीड़ित काफी देर परेशान होने के बाद कहीं और जाने को मजबूर होते हैं। इसी परेशानी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घायल शख्स अपने हाथ से खुद को ही टांके लगाता दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि, जिस समय घायल इलाज कराने के लिए अस्पताल आया था। उस दौरान कैज्युअल्टी में कोई नहीं था। जानकर हैरानी होगी कि घायल खुद अस्पताल में वार्ड बॉय है और जिस वक्त वह टांके लगा रहा था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग इन हालातों पर सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। वहीं, प्रबंधन से जब इस संबंध में पूछा गया तो वो खुद को इस घटना से अंजान बता रहा है।

 

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : पुल से नदी में गिरी यात्री बस, 2 यात्रियों की मौत, 40 घायल, वीडियो कर देगा हैरान


एमआरसी में लगी है ड्यूटी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dnpj2

पत्रिका ने वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित वार्ड बॉय के बारे में जानकारी ली तो मालूम चला कि वार्ड बॉय जागेश्वर पटेल वर्तमान में एमआरसी में तैनात किया गया है। उसे दो दिन पहले पैर में चोट लगी थी।

 

यह भी पढ़ें- जब जंजीरों में जकड़े युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, जड़े हुए थे 5 ताले, देखने वालों की लगी भीड़, VIDEO


डे्रसर की पोस्ट खत्म

टांके लगाने का काम ड्रेसर्स का होता है। सिविल सर्जन डॉ. चौहान के अनुसार शासन ने इसका पद समाप्त कर दिया है। इनकी जगह टांके लगाने का काम डॉक्टर और नर्सें ही करती हैं। फिलहाल, मौजूदा समय में दो ड्रेसर हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि, वो दोनों ही एक साथ अवकाश पर हैं। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद इनकी पोस्ट समाप्त कर दी जाएगी।


डॉक्टर और नर्सें न हो सवाल ही नहीं उठता..

इस मामले में जब जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ड्यूटी पर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर तैनात रहते हैं। जिस समय वार्ड बॉय इलाज कराने आया था। उस समय भी ड्यूटी पर स्टाफ मौजूद होगा। कोई भी न हो ऐसा नहीं हो सकता। हालांकि, उन्होंने इस तरह के वीडियो के संबंध में जानकारी न होने की बात की। उन्होंने कहा कि, अगर वार्ड बॉय ने खुद टांके लगाए हैं तो ये जानबूझकर भी किया जा सकता है। मैने अबतक ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा।

Hindi News / Sagar / स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर, न डॉक्टर न नर्स, मरीज को खुद लगाना पड़े टांके, वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.