सागर. मुस्लिम समाज का सालाना जोड़ मोतीनगर लेहदरा नाका स्थित ईदगाह परिसर में दुआ के साथ हुआ। भोपाल से आए धर्मगुरु मौलाना नवाब साहब ने अपनी तकरीर में कहा कि हक और सच के रास्ते पर चलो, नेक बनो, आपको किसी से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने अल्लाह के हुक्म को नबी के तरीके से पूरा करने, दीन ए इस्लाम पर चलने, अखलाक और बेहतर करने, आपस में मोहब्बत से रहने की नसीहत दी। धर्मगुरु इलियास खान साहब भोपाल ने पैगंबर हजरत मोहम्मद की जिंदगी के बारे में बताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में जो आया है, उसे लौटकर अल्लाह के पास जाना है। आसमान पर एक दुनिया है, जिसकी जिंदगी का कोई अंत नहीं है। इसलिए हर इंसान को अपनी जिंदगी में हर पल कुछ बेहतरी का साथ रखना चाहिए, ताकि आखिरतर की जिंदगी संवर सके। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हमें अपने मकसद-ए-जिंदगी को नहीं भूलना चाहिए और समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए। इस अवसर पर बाहर से आए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समुदाय को महत्वपूर्ण सीख दी। जिले भर से हजारों लोग सालाना जोड़ में शामिल हुए