फाउंटेन सोखेंगे धुआं के कण-निगमायुक्त ने कहा कि शहर में वाहनों से हो रहे वायु प्रदूषण को कम करने सीसी रोड नवनिर्माण और बिटूमिन से पुनर्विकास किया जा रहा है। सडक़ के दोनों ओर पेवर ब्लॉक, प्रमुख चौराहों, तिराहों पर फाउंटेन बनाए जा रहे हैं। फांउटेन वाहनों से निकलने वाले हानिकारक धुआं को सोख लेंगे। गंदगी से पटे ब्लैक स्पॉट का कायाकल्प किया जाएगा। कई जगह पौधरोपण, पार्क, वॉटर फाउंटेन आदि का निर्माण किया जा रहा है।जाम में फंसे वाहन ज्यादा धुआं छोड़ रहे-
बैठक में कहा गया कि ट्रेफिक जाम में फसे वाहन ज्यादा धुआं छोड़ते हैं, इसलिए शहर में वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सडक़ों का चौड़ीकरण, चौराहों-तिराहों का व्यवस्थित पुनर्विकास व नवनिर्माण किया जा रहा है। इससे वाहनों से होने वाले ट्रेफिक जाम की स्थिति समाप्त होगी और धूल व धुआं से राहत मिलेगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लगातार निगरानी की जा रही है।
ई-वाहनों को देंगे बढ़ावा-निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि शहर में ई-वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा है। पेट्रोल डीजल वाहनों का एक विकल्प सीएनजी वाहन भी हैं। नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयर करने की रूपरेखा तैयार की है। ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा से वायु के साथ ध्वनि प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा।