MP News : एमपी का गरीब परिवार जिसकी सालाना कमाई सिर्फ 2 रुपए, जानकर हर कोई है हैरान
MP News : इस जमाने में कैसे किसी की सालाना आय सिर्फ 2 रुपए हो सकती है? सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक व्यक्ति की सालाना आय सिर्फ 2 रुपए लिखी हुई है।
MP News : आज के इस महंगाई के दौर में खाने-पीने से लेकर, पढ़ाई-लिखाई तक बस के बाहर होती जा रही है। ऐसे में इस परिवार की सालाना आय सुनकर क्या होगा आपका रिएक्शन? साधारण सी बात है कि हर कोई ये जानकार हैरान हो जाएगा कि कैसे इस जमाने में किसी की सालाना आय सिर्फ 2 रुपए हो सकती है? दरअसल सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक व्यक्ति की सालाना आय सिर्फ 2 रुपए लिखी हुई है।
वायरल हो रहा ये दस्तावेज मध्यप्रदेश के सागर शहर के रहने वाले व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र है। लेकिन वास्तव में जो दिख रहा है, कहानी इससे बिल्कुल इतर और होश उड़ाने वाली है…
साल भर की कमाई 2 रुपए
जिस व्यक्ति की कमाई 2 रुपए है उसका नाम बलराम चढ़ार है और वह सागर जिले के बड़ा तहसील अंतर्गत घोघरा गांव का रहने वाला है। 12वीं में पढ़ने वाला बलराम घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के चलते अपने परिवार के साथ मजदूरी का काम करता है। परिवार में बलराम सहित कुल पांच लोग है।
आय प्रमाण की गुत्थी
खराब आर्थिक स्थिति होने के चलते बलराम ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था। लेकिन जब उसका स्कॉलरशिप उसे नहीं मिला तो उसने अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। जांच के बाद मालूम चला कि बलराम के आय प्रमाण पत्र में उसकी सालाना आय सिर्फ 2 रुपए। बलराम चढ़ार ने इसी साल जनवरी में अपना आया प्रमाण पत्र बनवाया था। जिसमे जिम्मेदार कर्मचारियों ने गलत जानकारी लिख दी।
कर्मचारियों की लापरवाही
जानकारी के अनुसार बलराम ने सीएससी सेंटर से ये आय प्रमाण पत्र बनवाया था। जहां अपने दस्तावेज में उसे अपनी आय 40,000 दर्ज करनी थी। लेकिन कर्मचारियों ने बिना ध्यान दिए सालाना आय 2 रुपए लिख दी। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इन दस्तावेज पर तहसीलदार ने भी बिना कुछ देखे और बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर दिए।
शहर की खबरें:
Hindi News / Sagar / MP News : एमपी का गरीब परिवार जिसकी सालाना कमाई सिर्फ 2 रुपए, जानकर हर कोई है हैरान