मामला सागर जिले के रहली थाना इलाके का है जहां एक नाबालिग छात्रा अपने घर के पास की ही दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। दुकान पर टीचर हरेंद्र ठाकुर पहले से खड़ा था। नाबालिग छात्रा को देख टीचर हरेन्द्र की नीयत बिगड़ गई और उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। छात्रा ने मना किया तो टीचर जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा तो छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा होने लगे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें
‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान
नाबालिग छात्रा ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी टीचर हरेन्द्र ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है आरोपी शिक्षक हरेंद्र ठाकुर रहली ब्लॉक के प्राथमिक शाला रेंगुवा में पदस्थ है। फिलहाल आरोपी टीचर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।