सागर

MP News: एमपी के डिप्टी सीएम ने सीने पर लगाया उल्टा झंडा, वायरल हुई फोटो

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तिरंगा तो सही फहराया, लेकिन उनकी जैकेट पर उल्टा झंडा लगा नजर आया।

सागरAug 15, 2024 / 08:49 pm

Himanshu Singh

Deputy CM Rajendra Shukla

MP News: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने सागर जिले में झंडा फहराया। उन्होंने झंडा तो सही फहराया, लेकिन उनकी जैकेट में उल्टा झंडा नजर आया। जिसके लेकर उनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसकी फोटो खुद डिप्टी सीएम को सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी हुई है।
बता दें कि, बीते दिनों ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को सागर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। सुबह 9 बजे पीटीसी ग्राउंड में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद परेड की सलामी ली गई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन दिया। फोटो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के एक्स अकाउंट से फोटो हटा दी गई है, लेकिन तबतक इसके तमाम स्क्रीनशॉट और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।

डिप्टी सीएम ने जैकेट पर तिरंगे पर उल्टा बैज


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल पीटीसी ग्राउंड पहुंचे। जहां उनकी जैकेट पर तिरंगे का उल्टा बैज लगा हुआ था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / MP News: एमपी के डिप्टी सीएम ने सीने पर लगाया उल्टा झंडा, वायरल हुई फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.