डोहेला महोत्सव के पोस्टर से सीएम गायब
सागर जिले की खुरई विधानसभा में डोहेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 14, 15 और 16 जनवरी को डोहेला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसे लेकर शहरभर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन खुरई में लगे इन पोस्टरों ने ऐसा सियासी बम फोड़ा है कि उसकी धमक प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है। दरअसल इन पोस्टरों से सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीर ही गायब है। पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें लगी हुई हैं। यह भी पढ़ें