पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप
यादव ने कहा कि पिछड़ों की उपेक्षा हो रही है, खासतौर पर यादव समाज की। उन्होंने कहा कि जो भी पिछड़ों की बात करेगा उसका समर्थन करूंगा। जैसे उपचुनाव में मतदाताओं के नाम चिट्ठी लिखी थी, वैसा भी करूंगा। यादव ने यह भी कहा कि वे भाजपा के पक्ष में ऐसे हालातों में प्रचार नहीं कर पाएंगे।
जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा
छतरपुर. भाजपा ने बड़ामलहरा से पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है। इसके विरोध में जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी ने अपने सभी पदों से त्याग पत्र देते हुए अपना दर्द बयां किया। लोधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा ने इस बार भी उनकी विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी को मौका नहीं दिया। इस कारण से क्षेत्रवासी आहत हैं। इससे पहले जावद जावद विधानसभा से ओमप्रकाश सखलेचा को उम्मीदवार बनाने का भी विरोध हो रहा है। यहां बता दें कि भाजपा की दूसरी सूची जारी होने पर भी सतना, सीधी, श्योपुर, नागदा में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने बगावत के सुर बुलंद किए थे।