6 साल पुराने दो प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में मोतीनगर पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर वार्ड निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार पर छह साल पहले दो प्रकरण दर्ज किए गए थे, मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।