सागर

सराफा व्यापारी के घर से मोपेड, अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी

शहर में बाइक/मोपेड चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से बाइक चोरी हो रही हैं और सबसे ज्यादा चोरी की यह वारदात जिला अस्पताल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आसपास ज्यादा हो रहीं हैं।

सागरDec 17, 2024 / 11:23 am

Madan Tiwari

हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से बाइक चोरी हो रही हैं

सागर. शहर में बाइक/मोपेड चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से बाइक चोरी हो रही हैं और सबसे ज्यादा चोरी की यह वारदात जिला अस्पताल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आसपास ज्यादा हो रहीं हैं। चोरियों का यह सिलसिला शुरू हुए 4 से 6 माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी बाइक चोर नहीं लगा है।पिछले 3 दिन में चोरी की 2 घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें सराफा व्यापारी के घर के आंगन से मोपेड तो एक निजी अस्पताल के कर्मचारी की बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सराफा व्यापारी अतुल सोनी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे मैं रात को घर पहुंचा और अपने खुले आंगन में मोपेड खड़ी कर खाना खाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो मोपेड आंगन से गायब थी। मैंने परिवार वालों से पूछा और आसपास तलाश किया, लेकिन मोपेड का कुछ पता नहीं चला। अतुल ने बताया कि कोई अज्ञात चोर उनकी गाड़ी चोरी कर ले गया है।
– अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थिति निजी अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन शिवाजी वार्ड स्थित रिमझिरिया निवासी प्रदीप पुत्र सुखदेव कुर्मी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह छोटे भाई राजदीप की मोटर साइकिल लेकर सुबह 11.30 बजे नौकरी पर अस्पताल गया था। मोटर साइकिल मेडिकल कॉलेज की दीवार से सटाकर खड़ी की और अपने काम पर अस्पताल चला गया। दोपहर 1.30 बजे जब वापस लौटा तो मेरी बाइक गायब थी। मैंने आसपास के व्यापारी से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / सराफा व्यापारी के घर से मोपेड, अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.