सागर. सिटी फॉरेस्ट में बच्चों को खेलने के लिए 2 एकड़ में प्ले एरिया विकसित किया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह विधायक शैलेन्द्र जैन और दक्षिण वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह ने सिटी फॉरेस्ट पहुंचकर ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया। जैन ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के अलावा योग और ध्यान के लिए भी आवश्यक वातावरण तैयार किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान विधायक जैन ने बताया कि कि यहां पर बच्चों के खेलने के लिए लगभग 2 एकड़ में प्ले एरिया विकसित कर रहे हैं, जिसमें ओपन जिम और बच्चों के खेलने के उपकरण बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे बच्चे भी खेलकूद का आनंद ले सकें। इस प्ले एरिया में पाथवे का अलग से निर्माण किया जा रहा है। अभी यहां पर पानी की उपलब्धता नहीं थी, जिससे पानी के अभाव के कारण पेड़ सूख रहे थे, लेकिन अब पानी की लाइन सुचारू रूप से चालू हो गई है, जिससे अब नए सिरे से सभी पौधों को विकसित किया जाएगा। इसमें प्राथमिकता के आधार पर औषधि वनों को विकसित किया जा रहा है। इस वर्ष में 17500 पौधे रोपे गए हैं। इस दौरान उन्होंने एंट्रेंस पाथवे को व्यवस्थित करने, टॉवर एरिया में पत्थर लगाने और उसे लेवल करने, टॉवर के ऊपर जाल लगाने आदि के निर्देश दिए।