सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय विलय की योजना आम जनता के खिलाफ है। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सरस्वती वाचनालय सागर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज की विकास और उन्नति के पक्षधर हैं। हमने मेडिकल कालेज के आंदोलन में 1967 से हिस्सेदारी की है, लेकिन एक के विकास के लिए उसकी मातृ संस्था को खत्म किया जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, रीवा, ग्वालियर जैसे कई जिलों में जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में नहीं किया गया। यह सागर की जनता के साथ दोहरा व्यवहार है, जिसे जनता किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि सभी की राय से एक कमेटी गठित की जाए जो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय एक सुचारू रूप से चलने वाली संस्था है जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसका मर्जर ऊचित नहीं है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वे इस विलय के पक्ष में नहीं है। सीपीआई नेता कामरेड अजीत कुमार जैन, शिवसेना के नेता पप्पू तिवारी, आप के जिलाध्यक्ष डीके सिंह समेत कई समाजसेवी संगठनों ने भी इस विलय का विरोध किया। इस मौके पर सुखदेव प्रसाद तिवारी, रामकुमार पचौरी, रमाकांत यादव, प्रदीप गुप्ता, सिंटू कटारे, प्रभात जैन, लीला शर्मा, जितेंद्र रोहण, विनोद तिवारी समेत उपस्थित रहे। मंगलवार की दोपहर प्रतिनिधि मंडल संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत से मर्जर को लेकर मुलाकात करेगा।