सराफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी संजीव दिवाकर ने बताया किए एक सप्ताह में सोने के दाम में 1 हजार रुपए का उछाल आया है। सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल देखा गया। यह उछाल शादी के सीजन के दौरान बनी रह सकती है। साथ ही, इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बाजारों में अंतरराष्ट्रीय बाजार कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई, जिसका मुख्य कारण आभूषण विक्रेताओं की ओर से अधिक मांग का होना है।
लाइटवेट ज्वैलरी की मांग
सराफा कारोबारी ने बताया कि सोने-चांदी के दाम बढ़ने के साथ ही बाजार लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड बढ़ गई है। सराफा बाजार में जो भी ग्राहक आ रहे हैं वो कम वजन की ज्वैलरी खरीद रहे हैं। अंगूठी, टॉप्स, हार, चेन, पायल सहित सभी तरह की ज्वैलरी कम वजन की डिमांड ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि सोना निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है और लोग ज्यादा वजनी ज्वैलरी की खरीदी करते हैं ताकि ज्वैलरी भी बन जाए और निवेश भी हो जाए। सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे खरीदी का ट्रैंड भी बदल गया है। सराफा बाजार में लाइट वेट ज्वैलरी का चलन बढ़ गया है।
एक सप्ताह में सोने के दाम
18 जनवरी – 80690
17 जनवरी – 80550
16 जनवरी – 80490
15 जनवरी – 79900
14 जनवरी – 80400
13 जनवरी – 80090
(नोट- 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम हैं।)