सागर

सस्ते के चक्कर में पेनी स्टॉक शेयरों को खरीदकर जोखिम उठा रहे हैं शहर के कई युवा

पिछले वर्षों में शेयर की कीमत कम होने की वजह से पेनी स्टॉक में बढ़ रही निवेशकों की संख्या, बगैर जानकारी से हो रहा है नुकसान सागर. पिछले वर्षों में पेनी स्टॉक के शेयरों को पसंद कर रहे शहर के काफी निवेशकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके प्रति शेयर की कीमत […]

सागरDec 19, 2024 / 06:45 pm

नितिन सदाफल

भरत जैन, शेयर मार्केट एक्सपर्ट or एड. मोहम्मद जावेद

पिछले वर्षों में शेयर की कीमत कम होने की वजह से पेनी स्टॉक में बढ़ रही निवेशकों की संख्या, बगैर जानकारी से हो रहा है नुकसान
सागर. पिछले वर्षों में पेनी स्टॉक के शेयरों को पसंद कर रहे शहर के काफी निवेशकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके प्रति शेयर की कीमत 05 रुपए से कम होती है। कम कीमत की वजह से ही लोग इसमें निवेश तेजी से कर रहे हैं, लेेकिन इसमें निवेश करने से पहले पूरी जानकारी करना जरूरी है। वर्ना ये रकम किसी चिटफंड खाते से कम साबित नहीं होगी। जिन कंपनियों के शेयर 10 रुपए या उससे कम के होते हैं उन्हें पेनी स्टॉक्स कहा जाता है। सबसे ज्यादा युवा इन शेयरों को खरीद रहे हैं। एड. मोहम्मद जावेद ने बताया कि बाजार में उतार-चढ़ाव के समय में सबसे ज्यादा नुकसान पेनी स्टॉक्स के निवेशकों को उठाना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक बार में सारे पैसे डूब जाते हैं। साथ ही कई पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट करने वाले भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए भी शेयर खरीद कर दाम बढ़ाते हैं। ऐसे समय में निवेशकों को बड़ी बारीकी से पेनी स्टॉक्स के रिस्क और मुनाफे को समझना होगा।

युवा ना उठाएं जोखिम

पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट करने वाले लोग शेयर में खुद ही पैसा लगाकर उसकी कीमत बढ़ा देते हैं। जिसकी वजह से बाजार में निवेश रिटर्न और कीमत देखकर निवेश करने लगते हैं। पेनी स्टॉक्स के शेयरों में तेजी आने लगती है। ऐसे समय में पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट करने वाले शेयर को बेच देते हैं और मुनाफा कमा लेते हैं। ऐसे में निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

पेनी स्टॉक शेयरों को खरीदने देते हैं लालच

पेनी स्टॉक शेयर को खरीदने के लिए लालच दिया जाता है। ये सभी शेयर ऑपरेटर बेस्ड होते हैं। ये शेयर बहुत तेजी से बढ़ते हैं और बहुत तेजी से गिर जाते हैं। सागर में ही हजारों युवा लालच में आकर ऐसे शेयर खरीद लेते हैं, लेकिन इन्हें खरीदने के पहले पूरी जारकारी होना चाहिए। कई बार लालच देने के लिए आम जनता को मैसेज भी किए जाते हैं, उदाहरण के लिए कोई शेयर 3 रुपए में दिया जाता है और बोला जाता है कि एक माह बाद 30 रुपए का हो जाएगा। लोगों यह सोचना चाहिए कि इतना अधिक मुनाफा नहीं, बल्कि लालच दिया जा रहा है। ऐसे शेयर में निवेश सोच समझकर करना चाहिए।
भरत जैन, शेयर मार्केट एक्सपर्ट

ऐसे रखें सावधानी

– ऐसे में निवेशकों को संभलकर रहने की जरूरत और बेस्ट क्वालिटी शेयरों पर निवेश करना चाहिए।

– अगर बाजार में यहां से गिरावट आई तो पेनी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नुकसान होगा।
– पेनी स्टॉक्स में निवेश से पहले कंपनी के गुड मैनेजमेंट, बिजनेस और आउटलुक को देखना बहुत जरूरी है।

– ऐसा नहीं है कि सभी पेनी स्टॉक्स में निवेश करना खराब होता है, यह देंखे कि भविष्य कैसा रहेगा। बिजनेस कितना कर्ज है ये सब पहले देख लें उसके बाद ही उस पेनी स्टॉक में निवेश करें।

Hindi News / Sagar / सस्ते के चक्कर में पेनी स्टॉक शेयरों को खरीदकर जोखिम उठा रहे हैं शहर के कई युवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.