- 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते गई।
- 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने के बाद परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
- 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
- 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए गई।
- 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस 20 व 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुए जाएगी।
- 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होते हुई गई।
- 12138 फिरोजपुर छावनी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल 19 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए गई।
- 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-बीना होते हुए जाएगी।
- 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 19 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए जाएगी।
- 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड में मोटुमारी जंक्शन स्टेशन पर प्री-एनआइ, एनआइ कार्य करा रही है। जिसके कारण 01927 कानपुर सेन्ट्रल-मदुरै एक्सप्रेस 25 दिसंबर, 1 व 8 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 01928 मदुरै-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 3 व 10 जनवरी को निरस्त रहेगी।
लखनऊ मंडल में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या छावनी-जाफराबाद खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या छावनी-जाफराबाद खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।