सागर की लाखा बंजारा झील विख्यात है। इसके पुनर्निर्माण के लोकार्पण व लाखा बंजारा की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सागर आएंगे। यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप
शहर में दो सीएम के आगमन के कारण जबर्दस्त हलचल मची है। आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विधायक जैन ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि 23 दिसंबर को 2-2 मुख्यमंत्री हमारे बीच होंगे। हम उनका बुंदेली परंपरा से स्वागत करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के दौरे को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद हैं। तैयारियों के सिलसिले में शहर के व्यस्ततम मार्ग संजय ड्राइव मार्ग को बंद कर दिया है। इससे शहरवासी परेशान हो रहे हैं। उन्हें करीब 4 किमी का अतिरिक्त चक्कर काटकर आना जाना पड़ रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकार्पण के बाद सीएम मोहन यादव चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और तालाब में दीपदान करेंगे। शहर के सभी पार्षदों को कहा गया है कि वह अपने-अपने वार्ड में पीले चावल देकर लोगों को इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।