बीना . लाइव रिपोर्ट- बीना में कांग्रेस ने अच्छी शुरूआत की और पहले तीन राउंड लगभग साढ़े तीन हजार की बढ़त बना ली। पांचवे राउंड से भाजपा के महेश राय ने बाजी पलटी और इवीएम से धड़ाधड़ भाजपा के पक्ष में वोट निकले। यह सिलसिला ११वें राउंड तक जारी रहा, लेकिन फिर कांग्रेस के शशि कैथोरिया के पक्ष में १५वें राउंड तक ज्यादा मत निकले। १६वां राउंड भाजपा ने जीता। आखिरी राउंड में भले ही कैथोरिया लगभग ४०० मतों से आगे रहे हों, लेकिन ६३२ वोटों से महेश राय ने जीत हासिल कर ली। बीएसपी और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशियों ने लगभग ८३०० मत हासिल किए, जो कांग्रेस के लिए हार का मुख्य कारण बने।
![Madhya pradesh election 2018 Result and vote persent bina](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2018/12/12/bina_cong_3831032-m.jpg)
कायम रखूंगा। -महेश राय महेश राय
वोट मिले 57828
वोट प्रतिशत- 45.87
निकटतम प्रतिद्वंद्वी-शशि कैथोरिया
वोट मिले-57196
वोट प्रतिशत-45.37
73.07 प्रतिशत-मतदान हुआ था 28 नवंबर को
दशरथ अहिरवार-1561
बब्लू अहिरवार-770
नोटा-1528
![Madhya pradesh election 2018 Result and vote persent bina](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2018/12/12/bina_table_3831032-m.jpg)
नोटा को मिले मतों से भी कम रहा। बीना को जिला बनाने की मांग
बीना शहर को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है। इस विस चुनाव में यह मांग पुरजोर तरीके से उठी। बुदेलखंड में निवाड़ी के रूप में 6 जिला बन चुके हैं और यदि यह मांग पूरी हुई तो बुंदेलखंड के खाते में एक और जिला आ जाएगा।