खुरई रोड, कुरवाई रोड पर ओवरब्रिज बन चुके हैं और यहां किनारे पर ट्रक खड़े कर सामान खाली किया जाता है, जिससे निकलने वाले भारी वाहनों को जगह कम होने से हादसों का डर बना रहता है। इसी तरह रेलवे बायपास पर बने ब्रिज के नीचे सबसे ज्यादा लोडिंग-अनलोडिंग की जा रही है, जिससे यहां सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को जगह कम बचती है।
मुख्य सड़कों के साथ-साथ कॉलोनियों के अंदर तक ट्रक पहुंच रहे हैं और खाली प्लाटों में वाहन खड़े करके लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है, जिससे कॉलोनीवासी भी परेशान हो रहे हैं।