सागर. प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जल्द ही नन्हे शावक नजर आ सकते हैं। इस बार यह खुशखबरी टाइगर रिजर्व की रानी कही जाने वाली राधा देगी। जंगल में लगे ट्रैप कैमरों में आई तस्वीरों से यह स्पष्ट हो चुका है कि राधा गर्भवती है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह इसी माह शावकों को जन्म दे सकती है। हालांकि टाइगर रिजर्व के अधिकारी शावकों की सुरक्षा के चलते इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन विभागीय सूत्र उम्मीदों की पुष्टि कर रहे हैं।
2018 में आई थी राधा
टाइगर रिजर्व के उप संचालक कार्यालय के अनुसार बाघ पुर्नस्थापना कार्यक्रम के तहत साल 2018 में सबसे पहले बाघिन राधा को पेंच टाइगर रिजर्व से नौरादेही अभयारण्य में लाया गया था। इसके बाद बांधवगढ़ से नर बाघ किशन को यहां छोड़ गया। बाघों को टाइगर रिजर्व रास आया और 5 साल में ही यहां पर बाघों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। हालांकि इस बीच बाघों के आपसी संघर्ष में बाघ किशन की पिछले साल मौत हो गई थी।
राधा की बेटियों ने भी बढ़ाया कुनबा
बाघिन राधा ने सबसे पहले तीन शवकों को जन्म दिया था, जिसमें एक नर व दो मादा बाघ शामिल थीं। पिछले 5 सालों में राधा से जन्मीं बाघिन एन-111 और एन-112 भी 4-4 शावकों को जन्म दे चुकी हैं। इसके पहले नवंबर-2023 में बाघिन एन-112 अपने 4 शावकों के साथ नजर आई थी, जिन्हें अब 13 से 14 माह का होना बताया जा रहा है।
मूवमेंट कम हो गया है
वन विभाग के अनुसार शावकों को जन्म देने के कुछ समय पहले से ही बाघिनों का मूवमेंट कम हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से राधा का मूवमेंट भी कम हुआ है। विभाग की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं और यहां तक कहा जा रहा है कि हो सकता है कि उसने शावकों को जन्म दे दिया हो, लेकिन शावक छोटे होने के कारण अभी बाघिन के साथ बाहर नहीं आए हैं।