सागर

देर रात गुंडा, निगरानी बदमाशों के घर पुलिस ने दी दबिश, मचा हड़कंप

एसपी के आदेश पर हो रही कार्रवाई

सागरNov 15, 2022 / 08:18 pm

sachendra tiwari

Late night goons, surveillance miscreants’ house, police raided, stirred up

बीना. पुलिस ने आपराधिक गितिविधियों में लिप्त गुंडा बदमाशों की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने देर रात शहर में गुंडा, निगरानी बदमाश व जिला बदर अपराधियों की जांच की, दबिश के दौरान अपराधियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हें अपराध घटित न करने संबंधी समझाइश भी दी गई। जानकारी के अनुसार एसपी तरूण नायक के आदेश पर थानाप्रभारी ने चार टीमें गठित की, जिन्होंने शहर के अलग-अलग जगहों पर गुंडा, निगरानी बदमाश व जिला बदर आरोपियों की जांच के लिए दबिश दी। इस दौरान आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों को पुलिस आने की सूचना लगते ही भागते नजर आए, जबकि पुलिस उन्हें समझाइश दे रही थी। दरअसल ऐसे अपराधी जो लगातार मारपीट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनपर पुलिस लगातार नजर रखती है। इसमें मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गुंडा लिस्ट, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले निगरानी बदमाश व लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर जिला बदर कराया जाता है, जिन्हें जिला व जिले की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में रहने की अनुमति नहीं रहती है। ऐसे ही कुल 86 में से 70 अपराधियों पर पुलिस ने दबिश दी।
70 से ज्यादा अपराधियों की जांच
70 से ज्यादा अपराधियों के घरों पर जांच की गई, जिन्हें आगे से किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को अंजाम न देने की हिदायत दी गई है। यदि इसके बाद भी वह ऐसा करते हैं, तो इसके परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / देर रात गुंडा, निगरानी बदमाशों के घर पुलिस ने दी दबिश, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.