बस स्टैंड स्थित दीनदयाल चौराहे से संजय ड्राइव तक करीब ९ साल पहले झील सौंदर्यीकरण के तहत बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया था। इसमें से करीब ३०० मीटर की बाउंड्रीवाल अलग-अलग जगहों पर जर्जर स्थिति में आ गई है। जर्जर बाउंड्रीवाल को दुरुस्त करने का मामला नगर निगम के जिम्मेदार करीब तीन सालों से टाल रहे हैं।
जब मौका मिला तो नहीं कराई मरम्मत
वर्ष-२०१७ में जब झील को खाली किया था तो निगम प्रशासन के पास मौका था कि
जो बाउंड्रीवॉल गिर गई है और जो जर्जर स्थिति में खड़ी है उसकी मरम्मत करा सकें
लेकिन जिम्मेदारों ने इसको अनदेखा कर दिया। इस वर्ष गरमी के मौसम में भी निगम
के अधिकारियों ने इसके सुधार कार्य को लेकर लापरवाही की जिसके कारण इस बार की बारिश में एक
बार करीब १२ फीट तो दूसरी बार करीब १८ फीट की बाउंड्रीवॉल ढह गई। पिछले चार सालों में आठवीं बार बाउंड्रीवॉल टूटी है।