Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई एक बड़ी योजना है। इसके तहत हर महीने की 10 तारीख 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को 1250 रुपए दिए जाते है। बीते विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा…. प्रदेश की लाड़ली बहनों ने भाजपा की मन से मदद की और फिर पार्टी सत्ता में आ गई। इसी का प्रतिफल है कि इन महिलाओं को हर महीने नेग मिल रहा है। योजना में लगभग एक करोड़ 29 लाख 25 हजार 929 महिलाएं पंजीकृत हैं।
प्रत्येक हितग्राही को सरकार हर महीने 1250 रुपए दे रही है। इस हिसाब से सभी बहनों पर एक दिन में लगभग 53.85 करोड़ का खर्च आ रहा है। जब पात्र हितग्राही बढ़ेंगी तो राशि भी बढ़ जाएगी। सरकार वादा कर चुकी है कि बहनों को प्रतिमाह राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करना है। बहनों को उम्मीद है कि उनके मोहन भैया यह वादा भी पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कह दिया है कि लाड़लियों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पति को खुलवा दिया बिजनेस
सागर के तिलकनगर में रहने वाली राखी नामदेव ने लाड़ली योजना बहना के पैसों के अपने पति के लिए फास्ट फूड की दुकान खुलवा दी। उन्होंने इस बारे में कहा कि, मैं मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने लाड़ली योजना बहना निकाली है, ये सभी महिलाओं के लिए बहुत अच्छी है। मैनें सालभर में जो भी पैसा एकत्रित किया, उससे अपने पति को दुकान खुलवा ही। प्रदेश की सभी महिलाओं की ओर से दिल से आभार व्यक्त करती हूं, कि ये योजना आगे भी चालू रहे।
शहर की खबरें:
Hindi News / Sagar / Ladli Behna Yojana: गेमचेंजर बनी लाड़ली बहना योजना, पत्नी ने बदल डाली पति की किस्मत