कम्प्यूटिंग डिवाइस के जरिए समझाया जाएगा केवी के इस प्रोजेक्ट का मकसद है कि साइंस व मैथ्स के कॉन्सेप्ट को साइंटिफिक तरीकों से समझाना है। एक्सपेरिमेंट केवल किताबों पर ही निर्भर न हों, बल्कि कम्प्यूटिंग डिवाइस के जरिए भी स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाए। इसलिए मॉडर्न इक्विप्मेंट में डिजिटल जूम स्टीरियो माइक्रोस्कोप, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी किट, रे-ऑप्टिक्स किट, हीट एंड थर्मोमीटर किट, डीएनए मॉडल, ह्यूमन आई मॉडल, एनिमल सेल, प्लांट सेल आदि को ं इसमें शामिल किया गया है।