15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवी में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी विद्यार्थी सीख सकेंगे अन्य भाषाएं

स्कूलों में शुरू होगी डिजिटल लेंग्वेज लैब

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

May 24, 2019

केवी में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी विद्यार्थी सीख सकेंगे अन्य भाषाएं

केवी में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भी विद्यार्थी सीख सकेंगे अन्य भाषाएं

सागर. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से स्कूलों में डिजिटल लेंग्वेज लैब शुरू की जा रही है। यदि आपका बच्चा हिंदी और इंग्लिश के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखना चाहता है तो अब उसे यह मौका मिलेगा। अब वह क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ विदेशी भाषाओं को भी सीख सकेगा। इस लैब में एक्सपर्ट छात्र-छात्राओं को जहां इन भाषाओं को बोलना सिखाएंगे, वहीं उन्हें इन भाषाओं को लिखने के भी टास्क दिए जाएंगे। इससे एक्सपर्ट भाषा पर छात्रों की पकड़ को चैक उन्हें स्कोर देंगे। स्कूलों की अन्य लैब को भी मॉडर्न और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त बनाया जा रहा है। अभी प्रयोग के पुरानी पद्धति से छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी आती है। अब उन्हें एक्सपर्ट नए ढंग से एक्सपेरिमेंट कराएंगे। केवी में ई-क्लासरूम में कॉन्सेप्ट लागू हो चुका है, इससे ई-एक्सपेरिमेंट में आसानी से होगी।

कम्प्यूटिंग डिवाइस के जरिए समझाया जाएगा

केवी के इस प्रोजेक्ट का मकसद है कि साइंस व मैथ्स के कॉन्सेप्ट को साइंटिफिक तरीकों से समझाना है। एक्सपेरिमेंट केवल किताबों पर ही निर्भर न हों, बल्कि कम्प्यूटिंग डिवाइस के जरिए भी स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाए। इसलिए मॉडर्न इक्विप्मेंट में डिजिटल जूम स्टीरियो माइक्रोस्कोप, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी किट, रे-ऑप्टिक्स किट, हीट एंड थर्मोमीटर किट, डीएनए मॉडल, ह्यूमन आई मॉडल, एनिमल सेल, प्लांट सेल आदि को ं इसमें शामिल किया गया है।