15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिदेव होते हैं प्रसन्न सिर्फ,घर में ये 1 पौधा लगाने से नहीं होती पैसों की कमी

इस पौधे से मिलने वाले 5 फायदे आपके जीवन में तत्काल दिखाने लगेंगे परिवर्तन

4 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Dec 26, 2018

शनिदेव होते हैं प्रसन्न सिर्फ,घर में ये 1 पौधा लगाने से नहीं होती पैसों की कमी

शनिदेव होते हैं प्रसन्न सिर्फ,घर में ये 1 पौधा लगाने से नहीं होती पैसों की कमी

सागर. एक पौधा लगाने से अगर हमारे बिगड़े काम बनने लगते हैं तो कौन यह पौधा लगाना नहीं चाहेगा, लेकिन जरूरत है सही पौधे, जगह के चयन की और अपने ऊपर चल रहे ग्रह दशा की सही जानकारी की। ऐसे ही एक पौधे की हम आज बात कर रहे हैं, जो शनिदेव को प्रसन्न करता है। यानि स्पष्ट है शनिदेव को प्रसन्न करने वाला पौधा आपकी भी प्रसन्नता बड़ा सकता है।वह भी ग्रह दशा विपरीत होने के बाद भी। मान्यता तो यह भी इस पौधे के लगाने से बरकत भी होती है और कभी पैसों की कमी भी नहीं होती हैं। चलिए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न कर आपके दुख दूर करने वाला यह पौधा कौन सा है और इस पौधे की क्या हैं खासियत....

इस पौधे से मिलती है शनिदेव की कृपा

सबसे पहले यह जानना जरूरी है शनि की पीड़ा से बचने के लिए लोग अधिकतर किस वृक्ष या पौधे के पास जाते हैं। तो अधिकांश लोग शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करते है। लेकिन शनि को सबसे ज्यादा शमी का पौध पसंद है या कहें कि यह पौधा उनका प्रिय है। शमी के पौधे की बात की कुछ खास है. शमी के पौधे को शनि का पौधा भी कहा जाता है। इस पौधे को घर में लगाकर व्यक्ति शनि की साढ़े साती और इसके बुरे प्रभावों को दूर कर शनि देव का कृपा पात्र बन सकता है। मान्यता तो यह है कि अगर यह पौधा आपके घर में लगा है तो शनि देव के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा घर परिवार को मिलती है। इस पौधे के लगे होने से घर में पैसों की भी कमी नहीं होने बात कही जाती है।

शमी का पौधा लगाने के फायदे


1- पंडित रवि शास्त्री के अनुसार शमी का पौधा हमेशा घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लगाया चाहिए। ऐसा करने पर घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है। यह सबसे अधिक प्रभावशाली होता है।

2- पंडित शास्त्री के अनुसार अगर आप पर शनिकी ग्रह दशा का प्रकोप चल रहा है तो भी शमी का पौधा आपकी बहुत मदद करता है। शनि की साढ़े साती हो या फिर शनि ग्रह से जुड़ी कोई और पीड़ा, इसे दूर करने के लिए शमी के पौधे के सामने नियमित रुप से सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. अगर आप मिट्टी के दिये का प्रयोग करते हैं तो शनिदेव इससे अधिक प्रसन्न होते हैं.

3- पंडित रवि शास्त्री के अनुसार और भी कई मायनों में शमी का पौधा लाभदायी होता है। उनके अनुसार प्रतिदिन सूर्यदेव की ओर मुंह करके खड़े होकर शमी के पौधे में पानी डालने से शनि का प्रकोप कम होता है और व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं और बुरा समय दूर होने लगता है।

4- पंडित रवि शास्त्री के अनुसार शमी का पौधा न सिर्फ शनिदेव, बल्कि गणेशजी व अन्य देवी-देवताओं को भी प्रसन्न करते हैं। ऐसे में इसकी महत्वता को समझना आसान है। यही वजह है कि गणेश जी की पूजा में हरी दूर्वा के अलावा शमी की पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

5- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार किसी शुभ या फिर जरूरी काम के लिए घर से निकलते वक्त शमी के पौधे के प्रणाम करके निकलना चाहिए। ऐसा करने से काम में आनेवाली हर बाधा दूर होती है और उस काम में सफलता मिलती है।

शमी के बारे में यह भी जानना जरूरी


कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करने में पेड़-पौधों का भी विशेष महत्व बताया गया है। शमी के पौधे को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह पौधा जिस घर में होता है उस घर-परिवार के सदस्यों पर आनेवाले संकटों का संकेत यह पौधा पहले दी दे देता है. इसलिए अगर आप भी शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो फिर अपने घर में शमी का पौधा जरूर लगाएं।

शनि हैं न्याय के देवता
अगर बात करें शनि ग्रह की तो उन्हें इंसान के कर्मों के हिसाब से फल देनेवाला न्याय का देवता माना गया है और यही वजह है कि लोग शनि के नाम से ही भयभीत हो जाते हैं।