सागर

जैन परिवारों के झगड़ों को कोर्ट तक मत लेकर जाओ, उन्हें समाज के मंच पर सुलझा लो : मुनि सुधा सागर

सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन रविवार को भाग्योदय तीर्थ में किया। धर्मसभा में सुधा सागर महाराज ने कहा कि जिंदगी को वंदनीय में बदलना ही जिंदगी है। जिंदगी को चाहो तो निंदनीय बना दो और अगर चाहो तो वंदनीय बना दो, सारी चीजें व्यक्ति के व्यक्तित्व पर निर्भर करती हैं।

सागरSep 23, 2024 / 04:53 pm

Rizwan ansari

भाग्योदय तीर्थ में मनाया क्षमावाणी महोत्सव 

भाग्योदय तीर्थ परिसर में सकल जैन समाज ने सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव मनाया
सागर. सकल जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन रविवार को भाग्योदय तीर्थ में किया। धर्मसभा में सुधा सागर महाराज ने कहा कि जिंदगी को वंदनीय में बदलना ही जिंदगी है। जिंदगी को चाहो तो निंदनीय बना दो और अगर चाहो तो वंदनीय बना दो, सारी चीजें व्यक्ति के व्यक्तित्व पर निर्भर करती हैं। मुनि ने कहा कि आप दुश्मन को माफ करने के लिए हमेशा अपने मन का एक कोना छोडऩा। उन्होंने कहा कि क्षमा भाव रखना जरूरी है। मुनि ने कहा कि सागर की तरह यह क्षमावाणी महोत्सव हर शहर में मनाया जाना चाहिए। इस महोत्सव में ऐसे लोगों को भी बुलाना चाहिए जो एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं और इस मंच पर क्षमा मांगकर दुश्मनी खत्म कर दें। मुनि ने कहा कि जैन समाज के लोग अपने परिवार के झगड़ों को कोर्ट तक लेकर नहीं जाए, बल्कि ऐसे ही मंच पर सुलह कर लें। उन्होंने कहा कि मेरा पुण्य मेरी साधना यदि मेरे और मेरे परिवार के काम आए, यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यदि मेरा पुण्य और मेरी साधना किसी दूसरे के काम आ सके, तभी उसकी सफलता है। तभी आपका पुण्य और आपकी साधना सार्थक है।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक शैलेंद जैन ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि मुनिश्री के सानिध्य में हम सभी इस सामूहिक क्षमा वाणी में एकत्रित हुए हैं। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और सार्वजनिक जीवन में कार्य कर रहा हूं। गलतियां होना स्वाभाविक है, इसलिए जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगता हूं। मुख्यमंत्री ने जैन कल्याण बोर्ड की स्थापना बात कही है, हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। कार्यक्रम की शुरूआत में अनुश्री जैन ने बड़े बाबा एवं आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम में आनंद जैन ढोलक, मनोज जैन, सुरेंद्र मालथौन, सुरेंद्र जैन सट्टू कर्रापुर, ऋषभ बांदरी, राजकुमार मिनी, राजेश जैन, नेवी जैन, वीरेंद्र जैन, प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, पराग बजाज, अमित बैसाखिया, संजय जैन ,कमल जैन, नेमीचंद जैन एवं कमल जैन आदि मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / जैन परिवारों के झगड़ों को कोर्ट तक मत लेकर जाओ, उन्हें समाज के मंच पर सुलझा लो : मुनि सुधा सागर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.