scriptकंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 12 करोड़ रुपए के आइफोन लूटे, होश आया तो हाथ-पैर बंधे थे | iPhones worth Rs 12 crore looted by drugging container driver in tea, when he regained consciousness his hands and legs were tied | Patrika News
सागर

कंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 12 करोड़ रुपए के आइफोन लूटे, होश आया तो हाथ-पैर बंधे थे

मोबाइल लूट के दो आरोपी पकड़े गए

सागरSep 06, 2024 / 03:53 pm

प्रवेंद्र तोमर

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाशों ने आइफोन से भरा कंटेनर लूट लिया। गायब हुए मोबाइल की कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। चालक को जब होश आया, तो देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं, कंटेनर में मौजूद सुरक्षाकर्मी गायब है और वह सागर जिले के बांदरी स्थित एक ढाबे के पास पहुंच गया है। कंटेनर चालक ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और शिकायत करने थाने पहुंचा, लेेकिन पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की। यह बात आज-कल की नहीं बल्कि 15 दिन पुरानी है। मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि कंपनी के अधिकारी चेन्नई से आ रहे हैं, उनके आने के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

चेन्नई से निकला था कंटेनर

पुलिस को दी जानकारी में झांसी निवासी 34 वर्षीय कंटेनर चालक हरिंदर सिंह ने बताया कि वह 14 अगस्त को चेन्नई से निकला था। उसके साथ कंपनी से ही मोहम्मद वारिश नाम का सुरक्षाकर्मी था। चालक ने बताया कि उसे यह जानकारी दी गई थी कि लखनादौन से एक और सुरक्षाकर्मी मिलेगा। लखनादौन में मोहम्मद बारिश ने गाड़ी रुकवाई और चाय पीने के लिए बोला, वहां पर एक युवक मिला, जिसे दूसरा सुरक्षाकर्मी बताया। चाय पीने के बाद दोनों सुरक्षाकर्मियों के साथ आगे बढ़ा, लेकिन अचानक से नींद की झपकी आने लगी तो कंटेनर हाइवे किनारे लगाकर मैं सो गया, साथ में सुरक्षाकर्मी भी सो गए, लेकिन जब नींद खुली तो 250 किलोमीटर दूर बांदरी में था और दोनों सुरक्षाकर्मी गायब थे।

1600 आइफोन चोरी का संदेह

जानकारी के अनुसार से चेन्नई से जब कंटेनर निकला था, तो उसमें 3980 आइफोन थे। बताया जा रहा है कि इसमें आइफोन-15 व 15-प्रो मोबाइल थे। इन एक-एक मोबाइल की कीमत 62 हजार से 1.20 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। चालक ने पुलिस को दी जानकारी में लगभग 1600 मोबाइल चोरी होने की बात बताई है, जिनका बाजार मूल्य करीब 11 से 12 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

आइजी तक बात पहुंची, तब हरकत में आई पुलिस

कंटेनर चालक 15 अगस्त के आसपास बांदरी पहुंचा था, इसके बाद से वह पुलिस थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन न तो बांदरी थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की और न ही यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी। करोड़ों रुपए की लूट की बात आइजी प्रमोद वर्मा तक पहुंची, तो वे गुरुवार को खुद ही बांदरी थाना पहुंच गए, जिसके बाद बाकी अधिकारी हरकत में आए। पहले ही दिन अधिकारियों ने लापरवाही सामने आने के बाद बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके व एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया और प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित कर दिया। इसके बाद संदीप तोमर को बांदरी का थाना प्रभारी बनाया गया है।

जांच के लिए टीमें रवाना

आइजी प्रमोद वर्मा के मामले में दखल के बाद गुरुवार से बीना एडिश्नल एसपी डॉ. संजीव उइके, खुरई एसडीओपी सचिन परते बांदरी पहुंचे और देर रात तक थाने में कंटेनर चालक से पूछताछ करते रहे। इसके बाद अलग-अलग थानों व लाइन में पदस्थ 7 निरीक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 25 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है इन टीमों को गुरुवार रात को ही जांच के लिए रवाना कर दी गईं हैं।

जल्द एफआइआर होगी

कितने मोबाइल चोरी हुए हैं, उनकी कीमत क्या है, इसके लिए आइफोन कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया है। जांच शुरू कर दी है, करीब 25 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गठित की है। जल्द ही मामले में एफआइआर भी दर्ज की जाएगी।
विकास शाहवाल, एसपी, सागर

Hindi News / Sagar / कंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 12 करोड़ रुपए के आइफोन लूटे, होश आया तो हाथ-पैर बंधे थे

ट्रेंडिंग वीडियो