सागर

शहर की व्यवस्थाएं सुधरने की जगह होती जा रहीं बदहाल, जनता हो रही परेशान

नगर पालिका में चल रही सिर्फ कागजी कार्रवाई, नहीं आ पा रही धरातल पर

सागरDec 12, 2024 / 11:55 am

sachendra tiwari

बेलई तिराहा पर फेंका जाने लगा कचरा

बीना. शहर की व्यवस्थाओं में सुधार की जगह स्थिति खराब होती जा रही है, जो भी निर्णय नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी जो भी निर्णय ले रहे हैं, उसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाएं देने भी नपा नाकाम साबित हो रही है।
इन दिनों शहर में सफाई व्यवस्था चौपट है। रैमकी कंपनी का काम बंद करने बाद एवी इंफ्रा को घर-घर से कचरा लेने का काम दिया है और घरों से कचरा लेेने के बाद बेलई तिराहा स्थित पुराने टे्रचिंग ग्राउंड पर कचरा फेंका जाने लगा है, जिससे वहां जल्द ही कचरे का ढेर नजर आने लगेगा। यहां रहने वाले लोगों सहित वाहन चालकों को भी दिक्कत होगी। यहां भी कचरे में आग लगाई जा रही है। रैमकी कंपनी का काम बंद कराने का निर्णय तो परिषद में ले लिया गया, लेकिन नई कंपनी के पास क्या व्यवस्था है यह नहीं जाना गया। कांग्रेस पार्षद ने इसपर आपत्ति ली थी, जिसपर सीएमओ ने कहा था प्लांट बन जाएगा और परेशानी नहीं आएगी।
इन व्यवस्थाओं को बनाने में है नगर पालिका फेल

शहर के मुख्य चौराहा, तिराहों पर फैले अतिक्रमण को हटाने में नपा नाकाम साबित हो रही है, जिससे सर्वोदय चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अस्थायी अतिक्रमण के कारण वाहन क्रास करने में भी परेशानी होती है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Hindi News / Sagar / शहर की व्यवस्थाएं सुधरने की जगह होती जा रहीं बदहाल, जनता हो रही परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.