सागर. नए बस स्टैंड को लेकर अब नगर निगम तिराहों-चौराहों पर लगे दिशा सूचकों को अपडेट करने में लग गया है। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि मप्र हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सागर में बसों का संचालन नए आरटीओ कार्यालय के बाजू में नवनिर्मित बस स्टैंड और भोपाल रोड पर नवनिर्मित बस स्टैंड से दोबारा शुरू हो गया है। दोनों नए बस स्टैंड पर यात्रियों व बस ऑपरेटर्स को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। शहर के लोगों व शहर में आने-जाने वाले यात्रियों को बस स्टैंड तक पहुंचने में आसानी हो, इसलिए तिराहों और चौराहों पर लगे सूचक बोर्ड को अपडेट किया जा रहा है। इससे यात्री बिना भटके आसानी से बस स्टैंड आना-जाना कर सकते हैं। दोनों बस स्टैंड पर रोज 300-400 यात्री बसों का आना-जाना होता है और हजारों लोग बसों से सफर करते हैं। हजारों लोग बाहर से भी आते हैं, इनकी सुविधा के लिए साइन बोर्ड के अलावा शहर में आने-जाने के लिए सवारी ऑटो, सिटी बसों आदि की व्यवस्था भी है। बस स्टैंड पर किराया सूची के होर्डिंग भी लगाए गए हैं, ताकि यात्री को किराया की सही जानकारी हो सके।