भोपाल से वाराणसी के लिए चल रही भंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट डायवर्ट होने के कारण सागर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म पर वंदे भारत ट्रेन देख यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आए। रेलवे अधिकारियों की माने तो भोपाल से शाम करीब 4 बजे मिलने वाले यह वंदे भारत ट्रेन इटारसी होते हुए वाराणसी तक जाना थी, लेकिन रविवार को ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया था, इसलिए शाम करीब 7.15 बजे यह ट्रेन सागर स्टेशन पहुंची। कुछ लोग वाराणसी के लिए यहां से भी बैठे।