प्रेमिका की चौखट पर गिरा, अस्पताल में मौत
जानकारी के मुताबिक चिरई गांव का रहने वाला श्रीराम सिंह पास के ही गांव में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। वो अचानक युवती के गांव पहुंचा और उल्टियां करते हुए प्रेमिका के घर पर पहुंचा और पीने के लिए पानी मांगा। पानी मांगते ही श्रीराम बेहोश होकर गिर गया ये देखकर युवती के परिजन घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और श्रीराम को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक श्रीराम और युवती के बीच प्रेम संबंध था लेकिन किसी कारण से युवती ने श्रीराम से शादी करने से मना कर दिया और मिलना भी बंद कर दिया। इस बात से श्रीराम को ऐसा झटका लगा कि उसने अपनी जान देने की ठान ली वो जहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचा था। श्रीराम के माता-पिता नहीं हैं और वो अपने चाचा के साथ रहता था।
मैडम से मोहब्बत : 28 साल की टीचर से 16 साल के स्टूडेंट को हुआ प्यार, जानिए मामला
सीने पर गुदवा रखा था प्रेमिका का नाम
पुलिस ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से इतना प्यार करता था कि अपने सीने पर उसका नाम गुदवा रखा था। वो प्रेमिका से मिलने के लिए वह बाइक से घर से युवती के गांव जाने के लिए निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। शुरुआती जांच में जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मृतक श्रीराम का मोबाइल भी जब्त किया है जिसकी जांच की जा रही है।