सागर

आपसी विवाद में युवक की पत्थर सिर कुचलकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला लहुलुहान शव

मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर में आपसी विवाद में शनिवार की रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने जब सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा देखा पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सागरDec 16, 2024 / 11:38 am

Madan Tiwari

मोतीनगर थाना क्षेत्र में 10 दिन में अंदर हत्या की तीसरी वारदात

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर में आपसी विवाद में शनिवार की रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने जब सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा देखा पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मुर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह पंतनगर क्षेत्र में सड़क किनारे खून से लतपथ शव मिला था। वारदात सामने आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की पहचान पंतनगर निवासी 25 वर्षीय दीपेश अहिरवार के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थीं, जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गई है।

– तीन साल पहले हुआ था विवाद

हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ चल रही है। इसी बीच यह बात भी सामने आई है कि मृतक दीपेश का संदेहियों के साथ करीब 3 साल पहले विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज हुआ था और वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी पुराने विवाद को लेकर शनिवार की रात दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और आरोपियों ने दीपेश की हत्या कर दी।

– मृतक व आरोपी दोनों का पुराना आपराधिक रेकार्ड

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक दीपेश अहिरवार और संदेही दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। मृतक पर करीब 18 से 20 आपराधिक मामले पंजीबद्ध थे तो यही हाल संदेहियों का है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों शराब के अवैध व्यापार से जुड़े थे। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

– 4 दिसंबर को शराब दुकान के पास हत्या

4 दिसंबर की रात गल्ला मंडी के पास स्थित शराब दुकान के सामने वनगुंवा निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र भूरे आदिवासी की हत्या हुई थी। मृतक घर से निर्माण सामग्री लेने गांव से सागर आया था। शराब दुकान के पास गालियां देने पर संत रविदास वार्ड निवासी 30 वर्षीय आरोपी विकास पुत्र विजय सेन से विवाद हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की सरिया घोंप दी, गहरे घाव होने से हुए रक्तस्त्राव के कारण रवि की मौत हो गई थी।

– हत्या कर शव पहाड़ी पर दफनाया

इस महीने में दूसरी हत्या 7 दिसंबर को हुई, जिसका खुलासा 10 दिसंबर की रात में हुआ। काकागंज निवासी 21 वर्षीय मृतक ऋषि अहिरवार ने अपने दोस्त पंतनगर वार्ड निवासी 19 वर्षीय गोलू उर्फ बलराम पुत्र दिनेश पटेल से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। ऋषि ने रुपए नहीं लौटाए तो आरोपी ने एक नाबालिग के साथ मिलकर उसे मंगलगिरी की पहाड़ी पर ले जाकर शराब पिलाई और फिर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने मृतक के शव को पहाड़ी पर झाडिय़ों के बीच खदान में दफनाकर ऊपर से पत्थर पटक दिए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / आपसी विवाद में युवक की पत्थर सिर कुचलकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला लहुलुहान शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.