सागर

11 माह में जंक्शन से शताब्दी एक्सप्रेस में ढाई हजार यात्रियों ने की यात्रा, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने मिली मजबूती

सालों की मांग के बाद मिला था शताब्दी को स्टॉपेज

सागरDec 27, 2024 / 12:19 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. जंक्शन पर लंबे समय तक शताब्दी एक्सप्रेस की मांग के बाद भी स्टॉपेज नहीं दिया जा रहा था, लेकिन जब ट्रेन का स्टॉपेज जंक्शन पर दिया गया तो जंक्शन से महज 11 महीने में ही 2488 यात्रियों ने यात्रा कर ली, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टापेज के लिए भी मजबूती मिली है। जंक्शन पर शताब्दी का स्टॉपेज नहीं दिए जाने के पीछे का कारण बताया जाता था कि यहां टिकट कम बिकेंगे, लेकिन स्टॉपेज के बाद यात्रा करने वालों का अच्छा आंकड़ा सामने आया है, इसमें रेलवे ने करीब बीस लाख रुपए केवल शताब्दी एक्सप्रेस से ही कमाए हैं।
दरअसल बीना स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के स्टापेज के लिए लंबे समय तक शहर के लोगों ने लड़ाई लड़ी है, इसमें सांसद से लेकर रेल मंत्री तक के लिए पत्र, ज्ञापन व ट्वीट के माध्यम से मांग रखी गई थी, लेकिन रेलवे ने कई बार इस प्रस्ताव के आने के बाद भी उसपर मोहर नहीं लगाई थी। इसके बाद जंक्शन पर स्टापेज दिया गया, तो जनवरी से लेकर नवंबर माह में ही 2488 यात्रियों ने यात्रा कर ली। टे्रन में बुकिंग टिकट के आंकड़ों के बाद यह साफ हो गया है कि यदि जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जाता है, तो निश्चित रूप से उसमें भी अच्छी संख्या में टिकट की बिक्री होगी।
इसलिए है जरूरी
चूंकि बीना जंक्शन जिले का एक मात्र जंक्शन है, जहां से हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करते हैं। वहीं, बीना में रिफाइनरी, जेपी पावर प्लांट, पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम है। जहां से बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी जल्दी यात्रा करने चाहते हैं जिनकी पहली पसंद भी शताब्दी व वंदे भारत एक्सप्रेस है। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी इस टे्रन के स्टॉपेज के लिए रेलमंत्री से मांग रखी है, जिसपर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
फैक्ट फाइल
माह टिकट

जनवरी 161
फरवरी 308
मार्च 243
अप्रेल 238
मई 288
जून 218
जुलाई 286
अगस्त 285
सितंबर 154
अक्टूबर 107
नवंबर 200

Hindi News / Sagar / 11 माह में जंक्शन से शताब्दी एक्सप्रेस में ढाई हजार यात्रियों ने की यात्रा, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने मिली मजबूती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.