सागर

टाइगर रिजर्व में सागौन की अवैध कटाई, डिप्टी रेंजर पर संरक्षण के आरोप

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सागौन की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर ही तस्करों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं।

सागरNov 03, 2024 / 05:43 pm

Rizwan ansari

सागौन ले जाते हुए बैलगाड़ी पकड़ी

वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद जांच शुरू
सागर/देवरीकलां. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सागौन की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर ही तस्करों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। सागौन के पेड़ों की कटाई के कुछ वीडियो भी वारयल हुए हैं, जिसमें कुछ लोग मशीन से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं तो वहीं पास में वनकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास तक भी पहुंच चुका है, जिसको लेकर जिम्मेदारों से जवाब तलब किया गया है।
टाइगर रिजर्व की देवरी रेंज में आने वाली इशुरपुर बीट के भडऱा गांव के आसपास पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों की कटाई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाई के दौरान का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर बारहा सर्किल के वनपाल सुरेंद्र विश्वकर्मा नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले टाइगर रिजर्व में हुए चिंकारा के शिकार में भी वनपाल पर आरोप लगे थे।
सागौन पकड़ी, कार्रवाई नहीं
देवरी वन क्षेत्र के सिलकुई गांव में वनकर्मियों ने 14 सितंबर की रात करीब 1.30 बजे वीट गार्ड पुरैना और वनपाल ने सागौन का परिवहन करते एक बैलगाड़ी पकड़ी थी। इसके फोटो भी सामने आए, लेकिन बताया जा रहा है कि वन विभाग ने मामले में कार्रवाई नहीं की। न तो पकड़ी गई बैलगाड़ी का पता है और न आरोपियों का। डिप्टी रेंजर पर लग रहे आरोपों को लेकर हमने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई जवाब ही नहीं मिला।
नोटिस जारी किया है
टाइगर रिजर्व में पेड़ों की कटाई की शिकायत मिली थी, जिसमें डिप्टी रेंजर का नाम सामने आ रहा था। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के रेंजर को नोटिस जारी करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। यदि वन अमले की संलिप्तता मिली तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. एए अंसारी, उप संचालक, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / टाइगर रिजर्व में सागौन की अवैध कटाई, डिप्टी रेंजर पर संरक्षण के आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.