सागर

रजाई के अंदर कोबरा सांप के साथ सोया पति, मायके गई थी उसकी बीवी

पत्नी और बच्चे मायके गए थे, इस दौरान वह घर में अकेला था, रात में उसकी रजाई के अंदर काफी लंबा कोबरा सांप भी सोया था, आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

सागरNov 02, 2022 / 08:58 am

Subodh Tripathi

सागर. ऐसा मामला शायद ही आपने कभी सुना हो, एक पति रातभर जहरीले कोबरा सांप के साथ सोया है, ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है, इस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे मायके गए थे, इस दौरान वह घर में अकेला था, रात में उसकी रजाई के अंदर काफी लंबा कोबरा सांप भी सोया था, आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर जिले में सिरोंजा में हरगोविंद प्रजापति नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है, वह स्थानीय कॉलेज की कैंटीन में ही काम करता है, वह अपनी पत्नी और बच्चों के पास से सोमवार को रूम पर आया था, वह रात को सो गया, लेकिन अचानक रात में उसे कुछ गिलबिला नजर आया तो उसे अजीब सा लगा, उसने उठकर देखा तो जान हलक में आ गई, सांप भी फन उठाकर खड़ा हो गया, ऐसे में वह जरा सी हरकत करता तो सांप डंसने में कसर नहीं छोड़ता, इस कारण काफी देर तक वह सांप के शांत होने की राह देखता रहा, कोबरा सांप फुंसकारने लगा था, इसके बाद जैसे ही वह थोड़ा शांत हुआ, व्यक्ति ने रजाई के साथ सांप को नीचे फेंका और तुरंत कमरे से बाहर हो गया, ये देखकर व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो गए, वह जैसे तैसे कमरे से बाहर निकलाा और रात गुजारी, सुबह वह स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाकर लाया, जिन्होंने काफी मश्क्कत के बाद सांप को काबु में कर एक डिब्बे में डाला और उसे जंगल में छोडक़र आए। जब तक सांप को पकड़ा नहीं गया, व्यक्ति सहित आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा, घर के आसपास भी काफी भीड़ हो गई थी।

यह भी पढ़ें : बच्चों को मिली 1000 साल पुरानी प्रतिमाएं, विदेशों में है करोड़ों की कीमत

Hindi News / Sagar / रजाई के अंदर कोबरा सांप के साथ सोया पति, मायके गई थी उसकी बीवी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.