सागर

जमीन से रत्न और सोने के सिक्के निकालने खुदाई में जुटे सैकड़ों लोग

चमकीले पत्थर मिलने की अफवाह से दूर दूर से कार- बाइक से पहुंच रहे हैं लोग।

सागरAug 06, 2021 / 11:52 am

Hitendra Sharma

सागर. जमीन से कीमती चमकीले पत्थर निकलने की खबर से सैकड़ो की संख्या में लोग खुदाई में जुट गए हैं। इससे पहले जिले के ईश्वरपुर और मढख़ेड़ा गांव में जमीन से चमकीले पत्थर निकलने की अफवाह पर लोगों की भीड़ लग गई और एख साथ खुदाई शुरु हो गई थी। अब जैन तीर्थ क्षेत्र के बीना की भटार पर जमीन से रत्न निकलने की अफवाह से जिले से कई इलाकों से लोग खुदाई करने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ेंः बाघ भ्रमण क्षेत्र की 238.141 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र घोषित

बताया जा रहा है कि भटार पर खुदाई के बाद जो पत्थर मिले हैं वह बेशकीमती हैं उनको खरीदने के लिए देश के बड़े व्यापारी आ रहे हैं और बड़ी कीमत पर खरीद रहे हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है फिलहाल ऐसा कोई व्यापारी नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ेंः AIIMS: हड्डी का छोटा टुकड़ा बताएगा लिंग, उम्र और कद-काठी

आग की तरह फैल रही इस अफवाह के बाद अब तक कोई पत्थर बेचने वाला और खरीददार सामने नहीं आया है। हालांकि अफवाह के चलते जिले के अलग अलग गांव में खुदाई जोरों पर है और लोग बिना सोचे समझे एक इलाके से दूसरे इलाके कार- बाइक से पहुंचकर खुदाई कर रहे हैं। लोग अपने साथ फावड़ा, गेंती भी लेकर आ रहे हैं जिससे जल्द खुदाई की जा सके।

ये भी पढ़ेः इस गांव में निकला हजारों टन सोना, सरकार ने चालू की खुदाई

सोने के सिक्के, रत्न के लिए खुदाई
रहली के कपिल तिवारी का कहना है कि पता चला था कि हीरे जैसे पत्थर और सोने के सिक्के निकलने की सूचना पर आए थे, पर सुबह से अभी तक हमारे सामने किसी को कुछ नहीं मिला हैं।

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर एमपीः विदेश में महक रहा है मालवा का प्याज

Hindi News / Sagar / जमीन से रत्न और सोने के सिक्के निकालने खुदाई में जुटे सैकड़ों लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.