सागर

होटल से दाल-पनीर और किराना दुकान से गरम मसाला के सैंपल लिए

विगत दिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बंडा व दलपतपुर पहुंचकर होटल व किराना दुकान का औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री की जांच की और नमूने लेकर राज्य प्रयोगशाला भेजे।

सागरJan 07, 2025 / 05:53 pm

Rizwan ansari

अधिकारियों की फटकार के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लगातार सैंपल की कार्रवाई कर रहे हैं। विगत दिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बंडा व दलपतपुर पहुंचकर होटल व किराना दुकान का औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री की जांच की और नमूने लेकर राज्य प्रयोगशाला भेजे।
जानकारी के अनुसार टीम ने सागर से बंडा-छतरपुर रोड पर स्थित सांई की रसोई का औचक निरीक्षण कर होटल में मौजूद तमाम सामग्री की जांच की। होटल में दाल और पनीर में मिलावट की आशंका पर दो सैंपल लिए गए। इसके अलावा बंडा के दलपतपुर पहुंचकर किराना दुकान पहुंचकर खाद्य सामग्री की एक्सपायरी तारीख जांची गईं। यहां सिर्फ टीम ने गरम मसाला के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए राज्य प्रयोग शाला भोपाल भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / होटल से दाल-पनीर और किराना दुकान से गरम मसाला के सैंपल लिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.