मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी और सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कैजुअल्टी वार्ड, आइसीयू, सर्जिकल वार्ड, एसएनसीयू, पीआइसीयू व ऑक्सीजन सप्लाई की जरूरी व्यवस्था देखी। इसके अलावा वार्डों की साफ-सफाई, मरीजों को मिल रहे भोजन व इलाज की जानकारी ली। सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी सरकारी संस्थानों में कोरोना महामारी जैसी तैयारी रखें। अस्पताल में उचित दवाएं उपलब्ध हों, ऑक्सीजन की व्यवस्था रहे और डॉक्टर्स तैनात रहें। संस्थान अपनी तैयारी रखें।
सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत ने बताया कि जिला अस्पताल में एक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट है, जिसकी क्षमता 6 केएल है, इसके अलाव एक पीएसए प्लांट है, जिसकी क्षमता 1000 एलपीएम है। बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध हैं। डी टाइप जम्बो सिलेंडर 218, बी टाइप सिलेंडर 98 उपलब्ध हैं। बेड पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी व्यवस्था है।
सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत ने बताया कि जिला अस्पताल में एक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट है, जिसकी क्षमता 6 केएल है, इसके अलाव एक पीएसए प्लांट है, जिसकी क्षमता 1000 एलपीएम है। बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध हैं। डी टाइप जम्बो सिलेंडर 218, बी टाइप सिलेंडर 98 उपलब्ध हैं। बेड पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी व्यवस्था है।