सागर

उद्घाटन के बाद ही लग गए स्वास्थ्य केंद्रों में ताले, औचक निरीक्षण में खुली पोल

क्षेत्रीय संचालक व सीएमएचओ ने व्यवस्थाएं बनाने दिए निर्देश सागर. विगत दिन स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने राहतगढ़ ब्लॉक के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा और जन आरोग्य मंदिर झिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय संचालक ने देखा की भवन तो बन गए हैं, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर्स व […]

सागरDec 20, 2024 / 06:42 pm

नितिन सदाफल

जन अरोग्य मंदिर झिला के गेट पर ताला लटका मिला

क्षेत्रीय संचालक व सीएमएचओ ने व्यवस्थाएं बनाने दिए निर्देश
सागर. विगत दिन स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने राहतगढ़ ब्लॉक के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा और जन आरोग्य मंदिर झिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय संचालक ने देखा की भवन तो बन गए हैं, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर्स व अन्य व्यवस्थाएं न होने के कारण यहां ताले लटक रहे हैं, इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन भवन बनाने में ही जल्दबाजी दिखा रहा है, आखिर इन अस्पतालों में व्यवस्थाएं कब होंगी और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। हालांकि क्षेत्रीय संचालक के औचक निरीक्षण के बाद पीपरा और झिला गांव के इन केंद्रों पर अब कर्मचारियों के तैनाती की बात कही जा रही है।
डॉ. ज्योति चौहान ने कहा कि विगत दिनों जब वह नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र जन अरोग्य मंदिर झिला पहुंचे तो यहां गेट पर ताला लटका हुआ था। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विकेश फुसकेले से बात की और संस्थान को क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए।
वहीं पीपरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो यहां पर कोई चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य स्टाफ की नियुक्ति नहीं पाई गई, मौके पर सीएचओ भारती अहिरवार और वार्डबॉय शिवम चौरसिया उपस्थित थे। यहां पता चला कि सीएचओ समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहीं हैं। इसका उद्घाटन 6 दिसंबर को ही किया गया था, लेकिन अभी तक व्यवस्थाएं नहीं की गईं थी। मामले में क्षेत्रीय संचालक ने सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
-क्षेत्रीय संचालक के निरीक्षण के बाद केंद्रों पर जो जरूरी व्यवस्थाएं करनी थी उसके निर्देश दे दिए गए थे, कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ।

-झिला और पीपरा केंद्र हालही में शुरू हुए हैं, उनके संचालन की जिम्मेदारी हमारी है, निरीक्षण में जो कमियां सामने आईं थीं, उन्हें पूरा करने निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. ज्योति चौहान, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / उद्घाटन के बाद ही लग गए स्वास्थ्य केंद्रों में ताले, औचक निरीक्षण में खुली पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.