सागर

लूट के दो आरोपियों को किया जीआरपी ने गिरफ्तार, एक फरार

रेलवे स्टेशन जा रहे व्यक्ति से छीने थे रुपए और मोबाइल, एक आरोपी को पकड़ लिया था लोगों ने

सागरNov 13, 2024 / 12:42 pm

sachendra tiwari

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. रेलवे स्टेशन जा रहे एक व्यक्ति से तीन मोटरसाइकिल सवारों ने रुपए और मोबाइल छीन लिया थे, जिसकी रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वैभव यादव, 11 नवंबर की देर रात अपने घर से इन्दौर जाने के लिए पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था। रेलवे इंस्टीट्यूट के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए, जिसमें दो युवक ने नीचे उतरकर पैसे व मोबाइल निकालने लगे और विरोध करने पर गर्दन पकड़कर जेब में रखे तीन सौ रुपए, मोबाइल कीमत 9400 रुपए छीन लिया। इसके बाद तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन वैभव के चिल्लाने पर एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दो अन्य आरोपियों की जानकारी लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया ने पकड़े गए युवक को साथ ले जाकर उसके बताए अनुसार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त कर 300 रुपए बरामद किए गए। एक आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सहित सहायक उपनिरीक्षक मूलचन्द, प्रधान आरक्षक राकेश नरवरिया, खिलान सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / लूट के दो आरोपियों को किया जीआरपी ने गिरफ्तार, एक फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.